राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
थाना साहिबाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Keylinetimes.com
3 बैटरी चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार चौकी प्रभारी हिंडन एयर फोर्स रामकुमार कुंतल चौकी प्रभारी राजेंद्र नगर हरवीर सिंह मय कांस्टेबल धनेश के साथ लोहिया पार्क राजेंद्र नगर पर चेकिंग कर रहे थे रात्रि 10:00 बजे एक टेंपो लाइट बंद किए हुए आ रहा था शक होने पर रोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा पीछा कर दबोच लिया गया टेंपो की तलाशी लेने पर टैंपू के अंदर 4 बैटरी मिली वं टैंपू पर आगे पीछे कोई नंबर नहीं था सख्ती से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर अभियुक्त गण से एक पलास मिला व अभियुक्त गण ने बताया कि यह चारों बैटरी श्याम पार्क में गली नंबर 4 ई रिक्शा से चोरी की गई है उपरोक्त घटना के संबंध में जानकारी की गई थाना साहिबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 1099 / 2019 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत मिला अभियुक्तगण से पूछताछ की तो बताया एनसीआर क्षेत्र में हम टेंपो में बैठ कर रात्रि में खड़े हुए ई रिक्शा से बैटरी चुरा लेते हैं पिलाश से काटकर बैटरी टेंपो में रख लेते हैं मुकदमा बादी मौके पर बुलाया गया उसने अपनी बैटरी पहचान ली वही प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान
1-अभियुक्त मोहम्मद मेराज पुत्र मोहम्मद बरकत निवासी नंद ग्राम थाना सिहानी गेट
2-भोला उर्फ रंजीत पुत्र नारायण निवासी नंद ग्राम
3-सचिन ठाकुर पुत्र सुदेश सिंह निवासी ब्रज नगरी आश्रम के पीछे थाना सिहानी गेट के रूप में हुई तीनों शातिर किस्म के बैटरी चोर है जिनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।