अग्नि पीड़ित गरीब परिवार को सहायता राशी सौपी

ब्यूरो चीफ अमर यादव/की लाईन टाईम्स न्यूज

खिरंजा आशा अग्नि पीड़ित परिवार को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शेरगढ़ की तरफ से की ओर से आर्थिक सहयोग की रूप में 50000 हजार रुपये की राशि भैट की गई।
इस मौके पर शिक्षको ने शोककुल परिवार को इस दु:ख की घड़ी में ढाँढस बंधाया और आश्वासन दिया कि हर समय हर तरह का सहयोग करने के लिए हम सदा तत्पर रहेगें।
खिरजां आशा मे अग्नि पीडित परिवार को राज. शिक्षक संघ शाखा शेरगढ के अध्यक्ष बींजाराम परिहार सिहांदा, बाबूराम गेंवा व्याख्याता, नखताराम लखानी, श्रवण कुमार भील, मांगीलाल, हंसाराम, लौंगाराम हिंगडा, पुखराज बामणिया, भोला राम परमार, राजेश परमार, बागाराम परिहार, श्री सुरेन्द्र सारण प्रधानाचार्य अनिल जी वर्मा महेन्द्र प्रसाद परिहार केवल राम तेना घेवरराम यादव विशनारामपरिहार हरीश कुमार बामणिया महेन्र्द बावल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.