आग लगने से घरेलू सामान सहित झोंपड़ा जलकर हुआ राख।

दुुर्जनराम धांधल सोलंकियातला @ जिला रिपोर्टर
जोधपुर

उपखंड क्षेत्र उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के सोलंकियातला रूघाणी कुम्हारों की ढाणीयां के बीपीएल चयनित एक व्यक्ति के रहवासी ढाणी में अज्ञात कारणों से शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे अचानक आग लगने से जरूरी घरेलू सामान सहित झोपड़ा जलकर राख हो गया। सरपंच गोपाल सिंह राठौड़ एवं समाजसेवी कवराजसिह राठौड़ ने बताया कि बीपीएल चयनित मांगाराम पुत्र अखाराम प्रजापत के घर में दोपहर करीब 12:00 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से आग लग जाने से झोपड़ा सहित घरेलू जरूरी सामान बिस्तर कपड़े अनाज कागजात सहित जलकर राख हो गये। इस दौरान घर पर कोई नहीं था मुखिया गांव में कहीं काम से और पत्नी टांके से पानी लाने के लिए गई हुई थी। झोपड़ी में अचानक आग की लपटें देखकर पड़ोसी दौड़कर आए रेत और पानी से आग पर काबू पाने के प्रयास किए तब तक झोपड़े को आग ने पूरी तरह से घेर दिया था। ग्रामीणों ने लगभग 1 घंटे बाद जाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ा सहित घर में रखा जरूरी सामान चारपाई, बिस्तर, कपड़े, अनाज ,खाने-पीने की सामग्री सहित जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की स्थिति गरीब एवं बहुत ही दयनीय है जिन को देखते हुए पटवारी को सूचना दे दी है एवं प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.