रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली।
चिमाणा से केलनसर की तरफ जाने वाली सड़क के गाटों की ढाणी के पास से गुजरने वाली विधुत लाइन से 2 बकरियों की करंट से मौत हो गई फूसाराम सारण ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से मेरे 2 बकरियों की करंट से दर्दनाक मौत हुई हैं तथा वँहा पर यदि बकरियों की जगह नाबालिग लड़के होते तो उनकी भी करंट से जान जा सकती थी क्योंकि गुरुवार शाम को तेज आंधी आई थी जिससे विधुत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया जिसको लापरवाह विधुतकर्मियों द्वारा शुक्रवार को शाम तक नही देखा गया तथा टूटे हुए तार पर ही बिजली सप्लाई चालू करदी जिससे मेरी बकरियों की करंट के चपेट में आने से वंही पर दर्दनाक मौत हो गई तथा इस लाइन में पिछली बार भी तुफान से लाइन टूटकर गिर गई थी लेकिन कोई स्थायी समाधान नही किया जा रहा जिससे हर दिन हादसे की आशंका सताती रहती हैं ।
गुड परफॉर्मेंस