रणजीत यादव, जिला संवाददाता गाजियाबाद
Key line times
आगरा में आयोजित कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा रैफ्री A व b gread परीक्षा आयोजित की गई जिसमें गाजियााद कराटे एसोसिएशन से भव्य सागर कौशिक ने बी ग्रिड, नीरज पाल ने बी ग्रिड, कपिल शर्मा ने ए ग्रेड व रंजीत यादव ने बी ग्रिड एग्जाम पास किया मोके पे उपहस्थित कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया जर्नल सेक्रेट्री शिहान अम्बेडकर गुप्ता,कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट हांशी भारत शर्मा, एब शिहान रजनीश चौधरी कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रेफरी कमिशन, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री शिहान जसपाल सिंह व गाजियााद कराटे एसोसिएशन के जरनैल सेक्रेट्री सेंसेई सुरेश कुमार ने सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Keylinetimes.com