ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद उमर
Key line times
चलती ट्रेन में चढ़ते हुए महिला ट्रैक पर गिरी, चेन पुलिंग कर बचाई जान
Keylinetimes.com
है जाको राखे साईयां मार सके न कोय ये कहावत आज सच होती दिखी कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर उस वक्त यात्री घबरा गये जब चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला ट्रैक पर पहियों के बीच जा गिरी। आनन-फानन चेन पुलिंग कर यात्रियों ने महिला की जान बचाई। इसके चलते 20 मिनट
बाद दोबारा गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
नई दिल्ली से चलकर बनारस के मंडुआडीह जा रही गाड़ी संख्या 12582 की एस-3 बोगी में महिला प्रेमलता पति राम अवतार के साथ सफर कर रही थी। शुक्रवार को जैसे ही गाड़ी दिल्ली से चलकर कानपुर के सेन्ट्रल स्टेशन पहुंची। यहां पर स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर गाड़ी के रुकने के बाद महिला प्रेमलता खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरी। इस बीच गाड़ी चल दी। चलती गाड़ी में दौड़कर चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रैक और गाड़ी के बीच प्लेटफार्म से नीचे जा गिरी। ट्रैक पर गिरी महिला को देखते ही यात्रियों ने तुंरत चेन पुलिंग कर दी और जीआरपी व आरपीएफ को जानकारी दी। इस बीच चेन पुलिंग होते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। प्लेटफार्म व बोगी के बीच गैप में ट्रैक पर ट्रेन के पहियों के पास गिरी महिला को निकालने की कवायद में आरपीएफ कर्मी जुट गये। इस बीच प्लेटफार्म एक पर आए यात्रियों में हड़कम्प मच गया। आरपीएफ कर्मियों ने महिला को सुरक्षित निकालते हुए रेलवे डाक्टरों के जरिये शारीरिक परीक्षण कराया। परीक्षण में हालत सही आने पर महिला को गाड़ी से रवाना कर दिया गया। महिला के ट्रैक पर गिरने के चलते 20 मिनट से अधिक समय तक गाड़ी प्लेटफार्म एक पर खड़ी रही।