जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर । जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि जिले भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं मुजलिमो की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना बालेसर में एक विदेशी पिस्तौल मय 21 राउंड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के साथ पुलिस जाब्ता ने बालेसर थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध वाहन लग्जरी कार आरजे/सीडी 2771 की तलाशी के दौरान चालक भजन लाल पुत्र केसाराम जाती विश्नोई आयु 26 वर्ष पेमानी बास
धालिया थाना लाठी जैसलमेर के पास से एक विदेशी पिस्तौल मय 21 जिंदा राउंड बरामद हुए ।
उक्त कार्रवाई बालेसर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह,उप निरीक्षक डूंगरराम हेड कांस्टेबल शुभागाराम कांस्टेबल सुभाष विश्नोई,नारायण सिंह हेमंत राजपुरोहित,सुमेर सिंह के सहयोग की गई।