आर.के.जैन,मुख्य संपादक
Key line times
नई दिल्ली, आज रात्री लगभग 12 बजे उपभोक्ता एंव मानव अधिकार रक्षा समिति, युनिटी आफ प्रैस एण्ड मिडिया ऐसोसिएशन,key line times के कार्यालय में शार्टसर्किट के कारण भंयकर आग लग गयी, बताते चलें कि यह कार्यालय संगठन के कोषाध्यक्ष सतपाल यादव जी के निवास स्थान पर है, यहीं पर सतपाल यादव जी इलैक्ट्रोनिक्स सामान( एफ.एम. रेडियो, मोबाइल चार्जर, स्पीकर) बनाने एंव बेचने का काम भी करते हैं,गत रात्री सतपाल यादव जी अपने परिवार के साथ दुसरी मंजिल पर थे कि उन्हें निचे से कुछ आवाजें आनी शुरू हो गई, सतपाल यादव जी तुरंत निचे गये जाकर देखा तो दुकान मे आग लगी हुयी थी, उन्होंने कडी मशक्कत के बाद स्वयं आग बुझायी इसी प्रयास में सतपाल यादव जी भी आग की चपेट में आने से मामुली रुप से झुलस गयें हैं, अग्निशमन सेवा 102 न. पर काल भी किया लेकिन वहाँ किसी ने काल भी नही उठाया, इस अग्निकांड मे लगभग 4 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है, समय रहते यदि आग लगने का पता नही चल पाता तो जान की हानि भी हो सकती थी, फिलहाल 100 न. पर फोन काल कर दी गयी है।
Keylinetimes.com