जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला /की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के बापू नगर ग्राम पंचायत की राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलो की ढाणी के पास स्थित एक धराछायी हुए एक आंगनवाड़ी भवन की पटिया हादसे के तीन साल बाद भी प्रशासन की लापरवाही से आज तक हवा में हिलोरे लेती नजर आ रही है जहां हर समय नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय में पढ़ने के साथ लंच के दौरान खेलते रहते हैं तथा 10 फीट दूर ही ग्रेवल सड़क हैं जहां दिनभर ग्रामीणों और वाहनों की आवाजाही रहती है जिससे किसी भी समय इस भवन की झूलती पटियो से पशुधन या ग्रामीण चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता है ज्ञात रहे कि तीन साल पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलो की ढाणी बापूनगर के पास स्थित आंगनवाड़ी भवन संचालित था जहां विद्यालय समय में ही यह भवन अपने आप स्वत ही गिर गया था गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, उस समय से आज तक प्रशासन ने न तो पटिया हटाई और ना ही नया भवन बनाया । इसके लिए कोई कार्यवाही नहीं होने से यह भवन जैसा का वैसा ही पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत कराने के बाद भी आज दिन तक कोई समाधान नहीं हुआ है।