दुःखान्तिक गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर संबल बंधाने हेतु आगे आ रहे हैं भामाशाह

अमर यादव@बालेसर। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा राणाजी के राजस्व गांव चडायतनगर के गरीब परिवार पाबूराम भील का पुत्र सांगाराम एवं भंवराराम के रुपाराम एंव राजूराम दो सगे भाइयों की बकरियां चराते गयें तब नाडी मे नहाने वक्त डूबने से कुछ दिन पहले मौत हो गई थी ।

अचानक हुई मौत को लेकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया इस विकट परिस्थिति में गरीब परिवार को सबल बंधाने हेतु भामाशाह लोग आगे आए एवं गरीब परिवार को हर संभव आर्थिक सहयोग दे रहे हैं,इसी कड़ी में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा शेरगढ़ की तरफ से गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹11000 की राशि भेंट की गई, इस दौरान अंबेडकर शिक्षक संघ शेरगढ अध्यक्ष बिंजा राम परिहार, मेघवाल शाखा परिषद शेरगढ़ के अध्यक्ष मूलाराम परिहार,प्रधानाध्यापक सेसूराम परिहार,अध्यापक भोलाराम परमार,नखताराम लखानी, लूणाराम,रामूराम सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.