Key line times, लवी जैन, जिला संवाददाता बागपत
सरोरा पुलिस चौकी का लोकार्पण
Keylinetimes.com
मेरठ करनाल राष्ट्रिय राजमार्ग पर सरौरा गांव के निकट दोघट थाने की नवनिर्मित पुलिस चौकी के भवन का रविवार को शिलान्यास एएसपी बागपत रणविजय सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों के कायाकल्प में जनसहयोग जरूरी है। दोघट थाना क्षेत्र में पांच पुलिस चौकिया है जिसमे 33 गांव पड़ते है।
मेरठ करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नगवा कुटी पर सरोरा पुलिस चौकी की हालत बड़ी ही दयनीय थी जिसकी नीव एसपी ने जनवरी माह में रख दी थी। नवनिर्मित पुलिस चौकी के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एएसपी रणविजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों के कायाकल्प में जनसहयोग जरूरी है। आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना हम सबका दायित्व बनता है। पुलिस पास आने वाले हर फरियादी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास करें। पुलिस व जनता का भी सीधा संवाद होना चाहिए। गांव गांव में पुलिस मित्र बनाये जाने चाहिए। अपराध रोकने के लिए जनसहयोग जरूरी होता है। जनता की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी निर्माण की आवश्यकता थी। यह पुलिस चौकी तीन जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत जनपदों की सीमा पर पड़ती है। काफी समय से जर्जर भवन में पुलिस कर्मी रहने को मजबूर बने थे। इस मौके पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद पंडित विकास शर्मा ने एएसपी का तिलक कर फीता काटकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
Keylinetimes.com
लवी जैन
Key line times