फाॅर्च्यूनर व बाईक की टक्कर मे दो जनो की मौत

जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव@कि लाइन टाइम्स न्यूज़

बालेसर। क्षेत्र के जवाहर नगर 54 मील से केतु जाने वाली सडक पर तेलियो की ढाणीयां के पास फाॅर्च्युनर व बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमे दो जने की मौत हो गई। इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो जने गंभीर घायल हो गए जिन्हे 108 एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल बालेसर ले जाया गया जहां एक जने को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक जने को गंभीर घायलावस्था मे जोधपुर रैफर किया गया जिसका एमडीएमएच मे ईलाज के दौरान दम तोड दिया।

शेरगढ पुलिस थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि सोमवार दोपाहर केतु से 54 मील सडक पर तेलीयो की ढाणियां के पास मे केतु की और से आ रही फाॅर्च्युनर गाडी व सामने से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस टक्कर मे मोटरसाइकिल पर सवार शिवप्रतापसिंह(35) पुत्र कल्याणसिंह राजपुत निवासी केतु कलां व मोहनराम(45) पुत्र बंशाराम मेघवाल गंभीर घायल हो गए। जिसकी ग्रामीणो द्वारा डाॅयल 108 एंबुलेन्स को सुचना देने पर ईएमटी खेताराम लखारा व पायलट सुनील के द्वारा दोनो गंभीर घायलो को राजकीय अस्पताल बालेसर ले जा गया। जहां पर चिकित्साकर्मीयो ने शिवप्रतापसिंह को मृत घोषित कर दिया और मोहनराम को प्राथमिक उपचार करके गंभीर घायलवस्था मे जोधपुर एमडीएमएच रैफर किया जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस टक्कर मे मोटरसाईकिल के परखच्चे उड गए वही फाॅर्च्युनर भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सुचना मिलने पर शेरगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही मृतक शिवप्रतापसिंह शव का राजकीय अस्पताल बालेसर मे पोस्टमास्टर्म करके परिजनो को सौंप दिया।

अस्पताल से प्रसव का चैक लेकर घर आ रहा था, विदेश मे काम करता था

मृतक शिवप्रतापसिंह के पांच पुत्रीयां है सबसे छोटा एक पुत्र है। बालेसर अस्पताल से अपने बच्चे के जन्म के प्रसव प्रोत्साहन राशी का चैक लेकर अपने घर लौट रहा था लेकिन बीच मे इस सडक दुर्घटना मे जान चली गई। मृतक शिवप्रतापसिंह विदेश दुबई मे काम करता था जो 5-6 महीने पहले ही घर आया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.