राजेश कुमार, विशेष संवाददाता
Key line times
नई दिल्ली,
जीटीबी हास्पिटल में गार्ड की लापरवाही के चलते 4 माह के बच्चे की मौत गेट पर माता पिता को 1 घण्टे तक रोके रखा गार्ड इमरजेंसी के गेट पर बच्चे की हुई मौत परिजनों का रोरो कर बुरा हाल मोके पर पुलिस हंगामा जारी ।
दिल्ली । उतर पूर्वी जिले के गुरुतेग बहादुर हास्पिटल में गार्ड की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई ।
बता दे की अनील और इनकी पत्नी अपने नव जात बच्चे को लेकर जीटीबी हास्पिटल पहुँचे कार्ड बनवा लिया जो इमरजेंसी के गेट पर पहुँचे तो गार्ड ने 4 माह के बच्चे को परिजनों को अंदर नही जाने दिया दोनों पति पत्नी गार्ड से मिनते करते रहे मगर गार्ड ने डॉक्टर तक नही जाने दिया
गार्ड ने कहा जब डॉक्टर साहब बुलाएंगे तब जाओगे
1 घंटे तक ज़ी टीवी हॉस्पिटल में ना घुसने के कारण बच्चे की मौत गार्डो ने अंदर नहीं घुसने दिया 1 घंटे बाद बच्चा तड़प कर मर गया 4 माह का बच्चा गरीब हनी पुत्र अनिल उसकी बीवी रोशनी का रो रो कर बुराहाल है ज़ीटीवी में कोई सुनने को तैयार नही मोके पर पुलिस मौजूद ।
Keylinetimes.com