जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला / की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के रायसर की सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के छ: छात्र-छात्राओं का नवोदय में चयन हुआ है। संस्था प्रधान अरविंद भाटिया ने बताया कि पिछले आठ नौ वर्षों से लगातार हर वर्ष हमारे यहां से नवोदय, सैनिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों में लगातार चयन होता जा रहा है। इसी प्रकार सत्र 2013-14 में भी चार विद्यार्थियों का चयन नवोदय और एक विद्यार्थी का चयन सैनिक स्कूल में हुआ था। सत्र 2011 से लगातार कुल 15 बच्चों का चयन हो चुका है। इस बार इसी सत्र अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई और छ: विद्यार्थीयो का चयन हुआ जिसमें प्रियंका पुत्री सुमेर सिंह रायसर, पूजा भाटिया पुत्री जुंजा राम रायसर, लक्ष्मण पुत्र गोपाराम भूँगरा, स्वरूप पुत्र सुमेर सिंह रायसर, लिखमाराम पुत्र भैराराम रायसर राहुल पुत्र रिमा राम भूँगरा का मुंह मीठा कर माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी। इस दौरान अरविंद भाटिया, हनुवंत राम बेगड़, मगाराम भाटी, शिवलाल, चंद्रशेखर, भगत सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।