गाजियाबाद : राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में रोड़ा बने 80 मकान, जल्द होगी गिराने की कार्यवाही

जे पी मौर्या,ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। नंदग्राम के एलीवेटेट रोड के पास राजनगर एक्सटेंशन रोड पर प्रस्तावित राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में 80 मकान रोड़ा बन गए हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए चिह्नित 51 हजार वर्ग मीटर में से करीब 13 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लगभग 80 मकान बने हैं। लोगों ने अतिक्रमण कर यहा पक्का निर्माण कर लिया है।अब नगर निगम इन मकानों को ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है। जंहा एक तरफ कालोनी निवासियों का दावा है कि हमने कोई अवैध कब्जा नहीं किया है बाकायदा फ्री होल्ड जमीन खरीद कर सरकार को सेक्टर रेट के हिसाब से स्टांप ड्यूटी देकर जमीन की पक्की रजिस्ट्री और खारिज दाखिल करवाने के बाद ही मकान कानिर्माण किया है और हमारे पास पूरे कागजात हैं ये सरासर सरकार और नगर निगम की जबरदस्ती है बिना जमीन चिन्हित किये प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कर दिया जब जमीन कम पड़ रही है तो नगरनिगम के अफसर अपनी गर्दन बचाने के चक्कर में बीस साल पुरानी वैध कालोनी को ही बता दिया अवैध,कालोनी के लोगों का कहना है कि हमने अपने खून पसीने की कमाई से ये मकान बनाये हैं हम जान दे देंगे लेकिन अपना मकान नहीं तोड़ने देंगे, वहीं दूसरी तरफ नगरनिगम के अफसरों ने बताया कि
फिलहाल इन मकानों में काबिज लोगों को चेतावनी दे दी गई है। नगर निगम जल्द ही यहां अवैध निर्माण को अर्थला झील की तरह चिह्नित करके लाल निशान लगाएगा।नगर आयुक्त दिनेश चंद्र का कहना है कि निगम और तहसील की टीम ने चिह्नित जमीन की संयुक्त पैमाइश की है। रिपोर्ट मिलने के बाद मकान खाली कराए जाएंगे। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाकर राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी को दे दी जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.