नाहैलिया को इंडियन प्राइड अवार्ड-2019 से किया सम्मानित

जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव की लाईन टाइम्स न्यूज

देश एंव समाज में अपनी प्रतिभा एंव सेवा के बल पर उत्कृष्ट कार्यो से अलग पहचान बनाने वाली प्रतिभाओं तथा समाज सेवियों को इंडियन प्राइड अवार्ड-2019 से नवाजा गया है।जयपुर में आरडी
फाईनेन्स और मनी मूवीज की और से इंडियन प्राइड अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया,इसमें समाज सेवा,सेना, पुलिस,बाॅलीवुड,फैशन,शिक्षा, राजनीतिक,मीडिया,चिकित्सा व प्रोफेशन से जुड़ी करीब 111 विशिष्ट प्रतिभाओं को इंडियन प्राइड अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समाज सेवा व लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फलोदी कस्बे के लेखक कमलेश नाहैलिया को इंडियन प्राइड अवार्ड से विभूषित किया गया।नाहैलिया ने पर्यावरण संरक्षण,शैक्षिक उन्नयन,महिला सशक्तिकरण,स्वास्थ्य जागरुकता,साम्प्रदायिक सौहार्द व सदभाव,सामाजिक उत्थान व चेतना, जनकल्याणकारी कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सेवा व साहित्य के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य किया है। नाहैलिया यथार्थ धरातल से जुड़े निष्ठावान व प्रतिबद्ध रचनाकार व पेशे से हिन्दी के वरिष्ठ अध्यापक है।सम्मान समारोह की अध्यक्षता डा.अर्चना शर्मा ने की।इस अवसर पर आयोजक अशोकसिंह शेखावत,सह संयोजक भैरूसिंह राजपुरोहित और मुख्य आयोजक राजकंवर राठौड़ एंव देव शर्मा सहित कई गणमान्य प्रतिभाएं उपस्थित थी।नाहैलिया को इंडियन प्राइड अवार्ड-2019 मिलने पर प्रिसिंपल उगमाराम मेघवाल, कर्मचारी नेता डाॅ.मुरलीधर कटारियां,एडवोकेट गोरधन जयपाल,अशोक कुमार मेघवाल, जगदीश जयपाल,ठेकेदार श्रवण जयपाल,पीईओ प्रहलादराम पंवार,चंदन कुमार,दारमराम सांवरीज,आसुराम परिहार, सुरजनराम जयपाल,दीनदयाल अरोड़ा,इंदिरा नाहैलिया,भैराराम मकवाना,पूर्व सरपंच ताराराम पंवार,जयराम पंवार,तौलाराम जालोड़ा, आरएएस अधिकारी रमेशचंद्र पंवार,दुर्गाराम बिरठ, तकनीकी सहायक बाबूराम मेघवाल,एडवोकेट भीमाराम, पुखराज जयपाल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए नाहैलिया को बधाई दी है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.