सतीश कुमार जैन,राज्य मुख्य संवाददाता, तमिलनाडु
माननीय असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मदुरई मणिवणन सर से शिष्टाचार भेंट और उनके द्वारा लिखी गई किताब अगलाद अनुगाद की प्रति सप्रेम भेंट की गई पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशी की बात है कि अब यह किताब मदुरै में भी बिक्री के लिए जारी हो चुकी है।