सात दिन में मांगे नही मानी तो होगा महापड़ाव
मालाराम जाणी @रिपोर्टर!!बापिणी। जोधपुर।।
जोधपुर – लुणी के सरेंचा गांव में सप्ताह भर पहले शिकार की नीयत में आए ट्रैफिक पुलिस जवान व उसके साथियों से वन्यजीव प्रेमियों ने लोडेड बन्दूक बरामद की उस मामले में पुलिस प्रशाशन जस का तस नही हो रहा है उसके विरोध में बिश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट में धरना रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ! बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स के सुप्रीमों रामपाल भवाद ने बताया कि प्रशासन व सरकार इस मामले के लिए कुम्भकर्णी नींद ले रही है ! पर्यावरण प्रेमिका राजेश्वरी बिश्नोई ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो अन-पानी छोड़कर आमरण अनशन के लिए जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिछचित काल के लिए धरने पर बैठेगी ! धरने मे रामनिवास धोरू BTF राजेश्वरी बिश्नोई इंद्रजीत गीला उदाराम नेताजी रामनिवास हानिया ओम खोत रामचंद्र थालोड़ बालसा बेनिवाल,मालाराम जाणी सहित हजारो की संख्या में वनजीवप्रेमी उपस्थित रहे !