चुनाव संपन्न होने के साथ ही भारतीय विमानपत्तन और जिला प्रशासन के अधिकारियों का फोकस एक बार फिर हिंडन एयरपोर्ट के संचालन पर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एसके सिंह ने बरेली डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को बताया कि टर्बो एविएशन कंपनी 15 जून के बाद से बरेली से लखनऊ और हिंडन टर्मिनल दोनों जगहों के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। 10 जून के बाद से इसका शेड्यूल जारी होने के साथ ही टिकट की बुकिंग भी खुलने की संभावना है।डीएम ने अधिकारियों को 10 जून तक एयरपोर्ट की सभी जरूरी काम करने की समय सीमा तय कर दी है। हिंडन टर्मिनल पर पार्किंग और कैंटीन का काम अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सप्ताह में दो से दिन यहां आकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वेस्ट यूपी के यात्रियों को मिलेगा फायदा
हिंडन टर्मिनल से घरेलू उड़ान शुरू हो जाने से वेस्ट यूपी के कई जिलों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। गाजियाबाद के साथ-साथ बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ समेत कई जिलों के लोग यहां से यात्रा शुरू कर सकते हैं। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। शुरुआती चरण में हिंडन टर्मिनल से कुन्नूर, जैसलमेर, पिथौरागढ़, नासिक, बरेली समेत कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है। इसके बाद अन्य कई शहरों के लिए भी यहां से फ्लाइट शुरू होंगी। एसके सिंह, निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि, टर्बो एविएशन कंपनी की हवाई सेवाएं 15 से 20 जून के बीच शुरू कराने की तैयारी है। इसको लेकर डीएम के साथ महत्वपूर्ण बैठक हो गई है। जल्द अधूरे काम पूरे होने हैं।