पारस जैन,जिला विशेष संवाददाता,बागपत
Key line times
बागपत, बडौत
सेना भर्ती में भीषण गर्मी के चलते अभ्यर्थी गस्त खा जमीन पर गिरे, कई बेहोश,
दौड़ के दौरान दो छात्रों (आर्यन व फरमान ) के पैरों की हड्डियां टूटी, रेसिंग ट्रैक पर दौड़ने से पहले छात्रों ने किया दंडवत प्रणाम,
9706 अभ्यर्थियों में से 5887 छात्र हुए उपस्थित, 4900 छात्रों ने लिया दौड़ में हिस्सा, 987 छात्र दौड़ने से पहले ही हुए बाहर,
सेना भर्ती में खुलकर हो रहा प्रतिबंधित दवाइयों का प्रयोग, दौड़ के लिए छात्र लगा रहे इंजेक्शन,
शहर के मेडिकल स्टोरों पर खुलेआम अभ्यर्थियों को बेची जा रही प्रतिबन्धित दवाईयां, प्रशासन मौन,
सेना भर्ती के तीसरे दिन सहारनपुर जिले के छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया में लिया हिस्सा,
बडौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के फील्ड में 28 मई से 12 जून तक होगी विभिन्न ट्रेड्स की सेना भर्ती ।