जेट परीक्षा में राठौड़ ने की 25 वी रैंक हासिल

जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला, की लाइन टाइम्स।

जोधपुर। उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के सोलंकियातला लाल सिंह नगर के बने सिंह की ढाणी निवासी विक्रम सिंह पुत्र गैंपरसिंह देवराज ने जेट परीक्षा 2019 में ऑल राजस्थान में 25 वी रैंक हासिल की। विक्रम सिंह ने बताया कि बड़े पिताजी आम सिंह सहायक कृषि अधिकारी के बताए गए निर्देशों की पालना में ही मैं यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पाया हूं। लाल सिंह नगर में प्रथम बार देवराज समाज में यह परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर और मिठाई बांटते हुए विक्रम सिंह का मुंह मीठा कर स्वागत करते हुए बधाई दी। इस दौरान शोभसिंह, आम सिंह, चंदन सिंह, गैंपर सिंह, अफूल सिंह, जेठू सिंह, देवी सिंह ,मेहराज सिंह सहित कई संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.