निर्मल जैन@बालेसर।/की लाइन टाइम्स न्यूज़
बालेसर कस्बे के उम्मेद नगर अमृत नगर रोड़ निवासी रेवत राम पुत्र मानाराम राव के रहवासी घर में बने झोपड़े में 29 मई को अचानक आग लगने से झोपड़ा सहित झोपडे़ में रखा घरेलू सामान नगदी व राशन सामग्री जलकर पूरी राख हो गई थी।
अग्नि से पीड़ित परिवार को मदद देने हेतु भामाशाह आगे आये, भामाशाहो ने महंत प्रेम गिरी महाराज के सानिध्य में पटवारी की मौजूदगी में करीब 35000 की सामग्री जिसमें रसद,बर्तन कपड़े,सब्जी सहित अन्य सामान पीड़ित परिवार के घर पर जाकर भेंट किया। वही पटवारी ने खुद की जेब से 3000 की राशि पीड़ित परिवार को भेंट की वही सरकार से मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया। ,इस दौरान समाजसेवी पपुराम कच्छावा माणक राम ,लालाराम सांखला, जीवन सिंह ,पुनाराम गहलोत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।