रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता
घंटियाली
फलोदी क्षेत्र के नोखड़ा भाटियान के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री, उपखंड अधिकारी फलोदी, विकास अधिकारी फलोदी व ग्रामसेवक नोखड़ा भाटियान को ज्ञापन सौंपा ग्रामीण सुभाषकुमार भांभू ने बता कि ज्ञापन में लिखा गया कि नोखड़ा चारणान से नोखड़ा गोदारा तक ग्रेवल मुरड़ की कच्ची सड़क बनी हुई हैं जिससे वाहन दुर्घटना का खतरा बना रहता है जिसके कारण 10 से 12 किलोमीटर चक्कर लगाकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता हैं । जिसके डामरीकरण के लिए ग्रामवासी पिछले पांच वर्षों से प्रशासन के चक्कर निकाल रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही हैं । साथ ही नोखड़ा गोदारा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अंदर नाडी की खुदाई पहले से हो रखी हैं । जिसमें हर समय बच्चों का अंदर गिर जाने का डर सताता रहता है । इसको समतल कराने को लेकर कई बार ग्राम सभा मे प्रस्ताव लिया गया लेकिन वो प्रस्ताव सिर्फ कागजों में ही सीमित रहे इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएँ अन्यथा मजबूरन हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।