तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

रामदेव सजनाणी संवाददाता घंटियाली

तीन दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 27 मई से 30 मई 2019 को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस कलरा सेन्टर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जोधपुर जैसलमेर फलोदी बाप, पाबूपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में के 35 अध्यापकौ ने भाग लिया प्रशिक्षण में नामांकन बढाने हेतु शिक्षा में नवाचारों को लागू करने के लिए VEC व माता पिता को इनवाल्व करने खेल खेल में पढ़ाने के तरीकों पर गतिविधियों के द्वारा तथा एक अच्छे शिक्षक के रूप में आप कैसे समाज से जुड़े। विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने भी शिक्षा में आ रही समस्या पर भी चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण शिविर में सम्पा बटबयाल जी जयपुर ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि शिक्षक का महत्व बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका होती है। सम्पा जी ने विभिन्न समूह गतिविधियों व खेलो के माध्यम से नवाचारों की तकनीक बताई।हेडकाॅन जयपुर से आए महितोष बागोरिया ने विध्यालय विकास एवं शिक्षा सुधार में VEC की भुमिका एवं VEC गठन सशक्त बनाने के प्रयास आदि मुद्दों पर खुली चर्चा की गई अन्तिम दिन, अध्यापक नारायण प्रकाश शर्मा घंण्टियाली चाखू व संगीता विश्नोई भीकमकोर को सम्मानित किया गया जिसमें 7000 रूपये व वार्थिगठन फाउंडेशन अमेरिका द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। शिक्षा समन्वयक चेना राम जी बामणिया ने आये हुए सभी शिक्षक साथियों को उपस्थिति पर धन्यवाद दिया तथा भविष्य में इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती रहेंगी ऐसा आश्वस्त किया। अन्त में ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस कलरा सेन्टर के केन्द्र समन्वयक सुरेन्द्र सिंह रत्नू ने सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.