ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां – की लाईन टाईम्स संवाददाता
सम्पुर्ण राजपुरोहित समाज के छात्र लेंगे भाग
जोधपुर- सन्त श्री संस्थान का अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा संघ की ओर राजपुरोहित समाज का किशोरवय तीन दिवसीय आवासीय संस्कार प्रेरणा शिविर श्री खेतेश्वर भवन हरिद्वार मे होने जा रहा है जिसमे ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ आसोतरा के पीठाधीपति सन्त तुलछारामजी महाराज की प्रेरणासद से उनके शिष्य डा ध्यानाराम जी महाराज वेदांताचार्य के सानिध्य में होने जा रहे है शिविर दिनांक 6 मई से 8 मई तक आयोजित होगा जिसमे कक्षा 10 से 12वी तक के बालक भाग लेंगे सन्त श्री संस्थान जोधपुर के अखेसिह भेसेर व ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि संस्कार शिविर मे गुरुकुल पद्धति कि तरह कठोर साधना द्वारा नित्य पातः जागरण ,योगाभ्यास ,आध्यात्मिक, बौद्धिक चेतना सत्र ,खेल ,अनुशासन, सामाजिक , धार्मिक व सास्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से शिक्षा, सेवा ,संस्कार, एवं संगठन की भावना का विकास पर बल दिया जायेगा । डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज ने बताया की समय समय पर समाज के बालक बालिकाओं मे संस्कार व संगठनात्मक भावना के लिए अलग अलग स्थानो पर शिविर आयोजित किये जाते रहे है इस बार का शिविर गंगा के पावन तीर्थ हरिद्वार में होने जा रहा है जिसमे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा उत्तरांचल हिमाचल प्रदेश दिल्ली उतर प्रदेश के बालक बहुतया संख्या में भाग लेंगे जिसमे सभी को शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास किया जायेगा ।
सन्त श्री संस्थान के जोधपुर संयोजक महेन्द्रसिंह तिवरी ने बताया कि जोधपुर की खेतेश्वर विद्या पीठ बडली एवं आसपास के गावों से समाज के बहुत से बालक हरिद्वार भाग लेंगे साथ ही अखेसिह भेसेर,ओमप्रकाश मेघलासियां, लक्ष्मणसिह पीलवा, दशरथसिह ढढोरा ,एवं ओमसिह बाडा आदि के साथ बालेसर व उसके निकटवर्ती क्षेत्रों के बालक भाग लेंगे जिसकी तैयारियाँ जोरो पर चल रही है ।
मैं बाड़मेर जैसलमेर से अकेला जा रहा हूं यदि बाड़मेर जैसलमेर से कोई एक साथी मिल जाए तो मुझसे संपर्क करें वैसे ही मेरे को तो अकेला आना ही है यदि एक और साथी मिल जाए तो आराम से पहुंच सकते हैं
सुरेशराजपुरोहित लखा जैसलमेर ………….
7665842590
9983188224