रमेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के सुत्रों से
Key line times
ऊना,हिमाचल प्रदेश, होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव ईसपुर स्थित गगरेट मोड़ पर ट्रक यूनियन के पास हुए भयानक सड़क हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। जिनमे से 2 लोगो की मौत हो गई है। अन्य कुछ मरीजो की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों में महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल है।सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए पहले ईसपुर आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से कई लोगो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें ऊना रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसपुर गाँव के गगरेट मोड़ पर ट्रक यूनियन के पास होशियारपुर की ओर से आ रही एच आर टी सी की बस के साथ ऊना की ओर से आ रही पिकअप जीप से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस अपनी साइड पर जा रही थी कि सामने आ रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पिकअप जीप सवार पीर निगाह से माथा टेक कर अपने घर पंजाब की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी पाते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और बाधित हुए यातयात को सुचारू करवाया।
Keylinetimes.com