पर्यावरण चेतना रैली और पौधारोपण कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन
मालाराम जाणी संवाददाता
जोधपुर :विश्व पर्यावरण दिवस आगामी 5 जून को पूरे जिले के क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद् खम्मू राम जी खीचड़ ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर गुरु जंभेश्वर पर्यावरण शोधपीठ के तत्वाधान में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज रातानाडा जोधपुर के सभागार भवन में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी व पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा रेली जालोरी गेट से नई सड़क हुए रातानाडा एमबीएम कॉलेज जाएगी संगोष्ठी में मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद जी आचार्य जाजीवाल धोरा भागीरथ दास जी आचार्य आदि में बिश्नोई समाज के संत लोग शामिल होंगे।