आर.के.जैन,मुख्य संपादक
Key line time
नीतीश कुमार की दो टूक,
Keylinetimes.com
कहा अब कभी भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नही होगा जेडीयू
Key line times
मोदी सरकार में जेडीयू के शामिल नहीं होने के फैसले के बाद पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल नहीं होने के पीछे की वजह बताई और साफ किया कि अब जेडीयू मंत्रिमंडल में कभी शामिल नहीं होगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि 29 मई की बैठक में बातचीत हुई थी उसमें अमित शाह ने मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए कहा था। अमित शाह ने कहा था कि सभी घटक दलों से एक-एक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। जब एक की बात आई तो मैंने कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। जेडीयू की कोर टीम ने कहा यह उचित नहीं है। नीतीश ने कहा कि सांकेतिक भागीदारी की जरूरत नहीं है और जेडीयू के सभी लोगों की यही राय है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘’मैंने कुछ मांगा ही नहीं। जेडीयू की तीन मंत्रियों की मंत्रिमंडल में डिमांड की बात गलत है। कोई जरूरी नहीं है कि हम मंत्रिमंडल में शामिल हों।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोई अफसोस या परेशानी नहीं है। बीजेपी से यह कह दिया है। हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे।
सुबह अमित शाह का फोन आया तो उन्हें भी पार्टी और अपनी राय से अवगत करा दिया है। नीतीश ने कहा, ‘’सरकार के गठन पर मैं कोई प्रतिक्रिया नही दूंगा। किसे मंत्री बनाया जाए यह बीजेपी का अंदरूनी मसला है। लोकसभा चुनाव में गरीब-गुरबा, अतिपिछड़ा और महिला सभी ने साथ दिया। बीजेपी पूर्ण बहुमत में है। उनका निर्णय होगा किसे मंत्री बनायेंगे।’’
यहां पढ़ें पूरी खबर-keylinetimes.com
Key line times के समाचार जानने के लिए
अपने ग्रुप में add करें
9582055254
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे