अणुव्रत महासमिति की गौरवशाली शाखा दिल्ली ने आयोजित की नशामुक्ति कार्यशाला

सुरेंद्र मुनोत, राज्य क्राईम रिपोर्टर, पश्चिम बंगाल

Key line times

नशामुक्ति कार्यशाला का आयोजन

Keylinetimes.com
सफैदाबस्ती-दिल्ली
31-5-2019 को
अणुव्रत महासमिति की गौरवशाली शाखा अणुव्रत समिति दिल्ली ने “विश्व तम्बाकू रहित दिवस “पर नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन सफ़ैदा बस्ती ,गीता कॉलोनी दिल्ली-31 में किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ,कृष्णा नगर के निगम पार्षद श्री संजीव कपूर की अपील पर तम्बाकू सेवन करने वाले लोग ईमानदारी के साथ सामने आए ।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.वी के.मोगां ने कैंसर ,अस्थमा ,किडनी फेलियर जैसी बीमारियों से बचने के लिए तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी।मुख्य वक्ता डॉ.अनिल गोयल ने सांख्यिकीय डाटा के आधार पर धूम्रपान को घातक बताया।ब्रेन एक्सपर्ट डॉक्टर अभिनव ने कहा दिमाग़ को दुरुस्त रखने के लिए नशे से दूर रहना होगा ।अणुव्रत समिति दिल्ली के उपाध्यक्ष प्रथम श्री शांतिलाल पटावरी ने सभी का स्वागत किया ,मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने अणुव्रत की बात के साथ उपस्तिथ लोगो को नशा मुक्ति के संकल्प दिलाये।संगठन मंत्री धनपत नाहटा ने आभार ज्ञापन किया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह, श्री संदीप कपूर ,डॉ. विनोद किमार मोंगा ,डॉ.अनिल गोयल आदि का अणुव्रत पट्ट एवं साहित्य से सम्मान विकास मंच के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नागर ,गांधी नगर सभा के मंत्री श्री कमल बोथरा ,अणुव्रत समिति दिल्ली के कार्य समिति सदस्य श्री कमल कल्पना सेठिया,श्री राजेश जैन ,आजीवन सदस्य श्री नितिन संचेती आदि ने किया ।इस कार्यशाला में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम द्वारा हेल्थ चेकअप भी किया गया ।उपस्थित संभागि यों को अणुव्रत समिति दिल्ली की ओर से पाठ्य सामग्री भी विपरीत वितरित की गई।
उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि श्री संदीप कपूर , एव डॉ. विनोद किमार मोंगा ने अणुव्रत समिति दिल्ली की मानद सदस्यता

ग्रहण की,उनके साथ डा.अनिल गोयल ने भी समिति के कार्यों में हरसंभव प्रशासनिक एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की पेशकश की।

Keylinetimes.com

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.