दीक्षार्थी भाई ऋषभ बुरड़ का किया भव्य स्वागत

13 साल की उम्र में ले रहे है दीक्षा

निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़

सोमेसर के सूरज जैन ने बताया कि 3 जुलाई को बेगलुरु मे होगी दिक्षा, दिक्षाथीॅ भाई मुमुक्षु ऋषभ बुरड. का सोमेसर मे किया भव्य अभिनंदन 13 साल की कम आयु मे दिक्षा लेने जा रहे है।।श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ जोधपुर कार्यकारिणी सदस्य सूरज जैन व मंत्री ललित जैन व महावीर जैन, हनुमानचंद जैन, जितेन्द्र दुग्गड़, मोहनलाल, जेठमल ,रावलचंद ,मंगल चंद, गौतमचंद, विजय लाल, पवन जैन, व समस्त जैन श्री संघ ने नवकार मंत्र का जाप कर किया भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।

Share this news:

One thought on “दीक्षार्थी भाई ऋषभ बुरड़ का किया भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published.