लवी जैन, जिला संवाददाता, बागपत
Key line times
पूर्वांचल डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी कुख्यात सुनील राठी पर पुलिस सुरक्षा में हमले की सूचना से हड़कम्प
Keylinetimes.com
पश्चिम यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर हमले की सूचना पर बागपत पुलिस में खलबली मच गयी है आनन फानन में फ़ोर्स को साथ लेकर पहुँचे सीओ ने राठी की सुरक्षा घेरा तोड़ने वाली कारो को रुकवाया और सभी 6 कारो को पुलिस लाईन लाकर उसमे सवार सभी 20 लोगो से पूछताछ की पूछताछ में सभी लोग सुनील राठी के करीबी पाये गए जिसके बाद कुछ घण्टे नजरबंद करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया दरअसल सुनील राठी आज दिल्ली की तिहाड़ जेल से 7 घण्टे की पेरोल पर बागपत के टीकरी में अपने गांव आ रहा था जैसी ही दिल्ली पुलिस उसे लेकर शहर कोतवाली के टयोढ़ी गांव पहुची थी अचानक से 4-5 स्कोर्पियो और अन्य कार दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे में घुस गई जिसके बाद हमला होने कि आशंका के चलते दिल्ली पुलिस ने बागपत पुलिस को सूचना दी और तत्काल प्रभाव से एसपी बागपत के निर्देशन में सीओ बडौत ने मय फ़ोर्स के आनन फानन में सुनील राठी के काफिले के पास पहुँचकर साथ चल रही सभी कारो को रुकवया अवैध तरीके से सुरक्षा घेरा तोड़ने वाली सभी कारो और उनमें सवार सभी लड़को को सीओ रामानंद कुशवाहा पुलिस लाईन ले आये और उनसे पूछताछ की पुछताछ में सभी युवक सुनील राठी के करीबी पाये गए जिस पर उन्हें कुछ घण्टे बैठाने के बाद छोड़ दिया गया सुनील राठी आज अपने पैतृक गांव बागपत के टीकरी में पेरोल पर आया है ,परिवार वालो से मिलने के लिये उसे कोर्ट ने 7 घंटे का पेरोल दिया था पेरोल पर आते समय जब उसका काफिला बागपत पहुँचा तो सुरक्षा घेरा तोड़ने का ये मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस में सुनील राठी पर हमले की कोशिश की खबर से खलबली मच गयी सुनील राठी वही बदमाश है जिस पर पूर्वांचल डॉन मुंन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में गोली मारकर हत्या करने का आरोप है सुनील पर लूट,हत्या,रंगदारी वसूली जैसी संगीन धाराओ में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज है ।
बागपत
लवी जैन
Keylinetimes.com