कैंसर पीड़िता धापुदेवी के परिवार को आर्थिक मदद हेतु विदेश में नौकरी करने वाले भारतीय प्रवासियों ने की सहायता

जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला / की लाइन टाइम्स।

जोधपुर। शेरगढ़ और बालेसर उपखंड क्षेत्र से सात समुंदर पार विदेश दोहा कतर(qatar) देश में मजदूरी करने गए हुए युवाओं द्वारा मेजर सुखाराम खाम्भू खिरजाँ खास व गायड़राम लखानी गोपलसर के नेतृत्व में चंदा एकत्रित कर केन्सर पीड़िता धापूदेवी के परिवार गांव सुदाबेरी, धोरिमन्ना जिला बाड़मेर के लिए आर्थिक मदद हेतु 79315 रुपये की सहायता राशि भेजी गई। जो शुक्रवार को मेजर सुखाराम खाम्भू के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को ₹79315 की राशि सौंपी गयी। ज्ञात रहे कि पिछले 15 वर्षों से धापू देवी पत्नी नागजीराम परिहार मेघवाल निवासी सुदाबेरी तहसील धोरिमन्ना जिला बाड़मेर भयानक कैंसर से पीड़ित थी। जो 15 वर्षों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष रहा लेकिन डेढ़ माह पूर्व जिंदगी की जंग हार गई और देहांत हो गया था परिवार की एकमात्र सहारा धापू देवी की दर्दनाक मौत से दो छोटे-छोटे बच्चे, 80-85 साल के अंधे माता पिता एवं कमठा मजदूर पति नागजीराम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिनका सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख कर हकीकत में पता लगाया गया एवं परिवार की हालात देखते हुए विदेश में मजदूरी करने गए युवाओं द्वारा राशि एकत्रित करके पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद कर समाज में अच्छी पहल की। इस दौरान मेजर सुखाराम, गंगाराम खाम्भू खिरजा गायडराम, हस्तीराम लखानी गोपालसर, मांगीलाल गुर्जर लवारन, छगनाराम यादव नया बेरा, दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.