किशोर विश्नोई@फलोदी
जोधपुर – लोहावट निवासी एक पर्यावरण प्रेमी युवा ने अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया, जबकि जन्म दिन पर अक्सर लोग अच्छे अलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं वहीं मांगीलाल ईशरवाल(लोनावला) ने एक निवाला गरीब का मुहिम के तहत पाक विस्थापित हिन्दू बस्ती ऑगणवा {माधव सेवा संस्थान} पहुंचकर अपना जन्मदिन गरीबों को कपड़े बांटकर मनाया ! (लोनावला) ने कहा कि मैंने गरीब बस्ती में जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरीय है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और ह्रदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर से ईश्वरीय बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा ! इस मौके पर शेखर बिश्नोई राजेश्वरी बिश्नोई इंद्रजीत गिला मनोहर ईशरवाल श्रवण ईशरवाल श्याम गोरखनी आदि लोग मौजूद थे।