की लाईन टाईम्स न्यूज/अमर यादव
जोधपुर। पंचायत समिति सेखाला की ग्राम पंचायत सेखाला में ही गांव के बरसाती पानी की को बाहर निकालने के लिए नरेगा योजना अंतर्गत सेखाला ग्राम पंचायत मे नाले का निर्माण हो रहा है ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा योजनांतर्गत बरसाती नाले का जो काम चल रहा है जिसमे घटिया क्वालिटी का मटेरियल प्रयोग किया जा रहा है,सीमेंट की जगह बजरी का ज्यादा प्रयोग कर काम में लीपापोती की जा रही है नाली का निर्माण गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा है।
ग्रामीण भंवर सिंह आम सिंह पपुराम दमामी,गजे सिंह,भंवर सिंह गोगादेव,जालम सिंह पारसराम गर्ग,गोविन्द गर्ग सहित अन्य ग्रामीणों ने नाली निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत पर आरोप लगाए हैं की ग्राम पंचायत सेखाला में जो बरसाती नाले का निर्माण मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहा है उसमें नरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की बजाए ग्राम पंचायत स्वयं अपने स्तर काम करवा रही है काम मैं मैटेरियल का प्रयोग गुणवता को ताक पर रखकर किया जा रहा है वहीं नाले का निर्माण घटिया क्वालिटी के पत्थर एवं बजरी सीमेंट का प्रयोग करते हुए किया जा रहा है घटिया नाले के निर्माण के चलते रविवार को एक ट्रक अचानक नाली में धंस गया, गनीमत रही जो बड़ा हादसा होते-होते टल गया ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री को लेकर आला अधिकारियो से जांच करने की मांग की है।