रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली
कृष्ण क्रिकेट प्रतियोगिता पोस्टर के विमोचन में आदर्श ग्राम पंचायत भोजासर के सरपंच डीआर विश्नोई कैप्टन साहब सोमराज फौजी महेंद्र मेला महैश बागाणी अशोक डुगराणी तेजाराम कालीराणा प्रकाश भोमाणि रामदेव सज्जनाणी आदि समस्त गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे कैप्टन डीआर विश्नोई ने पोस्टर विमोचन के समय कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले बाहारी सभी टीमों का हम स्वागत और अभिनंदन करते हैं और हर प्रकार की व्यवस्था है कोल्ड रूम से लेकर हर चीज की व्यवस्था की गई है और सभी खेल प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि 7 जुन से 15 जुन तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को एक लाख ट्रॉफी विजेता टीम को ₹31000 हजार रुपये दिऐ जायेंगे जो भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है वह 6जुन तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाएं ।