जिला रिपोर्टर दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला /की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार के नरपत राम बरवड की 23 वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार जन की और से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान भारतीय बरवड़ साहब की सुपुत्री और काँग्रेस नेत्री गीता बरवड़ ने पूर्व मंत्री बरवड की पुण्यतिथि पर कहा कि पूर्व मंत्री बरवड दलितों और गरीब मजदूर वर्ग के हमदर्द पथ प्रदर्शक और आदर्श व्यक्तित्व के धनी एवं जन कल्याणकारी कार्य और समस्त राजस्थान के लोगों के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। बरवड की 23 वीं पुण्यतिथि पर लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल, शहर विधायक मनीषा पवार, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी, अरविंद गहलोत, अरविंद व्यास , कुंती देवड़ा, विमला गुर्जर, डॉ. रेखा चौहान , दलित नेता घनश्याम मेघवाल, nsui के प्रदेश महासचिव इन्द्रजीत गुड़ा, पूर्व जेएनवीयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवानी प्रसाद मेघवाल, छात्र नेता अशोक मेहरा, राजेश जाखड़, किशोर जाखड़, चेतन बरवड, अनिल बरवड , भगवती मेघवाल, दिव्या चौधरी, रमेश पवार, प्रदीप मेघवाल, राजेश आदि अनेक जनप्रतिनिधि , प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने भावभीनी पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा से पूर्व मंत्री नरपतराम बरवड को याद किया । इस दौरान हीरा देवी बरवड, किशोर बरवड, पुखराज दिव राया, गीता बरवड, सुशीला बरवड , अनुराग आदि पूर्व मंत्री नरपत राम बरवड के परिवार जनों ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।