सभी सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या व्रत, की हार्दिक शुभकामनाएं, किवंदती है कि आज ही के दिन सती सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे अपने पति सत्यवान के प्राण अपनी तपस्या के बल पर वापस प्राप्त किये थे,आज के दिन सुहागिन महिलाएं पुर्ण श्रद्धा के साथ अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष की पुजा करती है तथा व्रत रखती है,वृद्ध महिलाओं से कहानी सुनती हैं तथा घर की वरिष्ठ महिलाओं को क्षमता के अनुसार उपहार देती हैं