संवाददाता नौशाद अली :-गाजियाबाद:- मुरादनगर में चोरों का आतंक है। पुलिस से बेखौफ है। बदमाशों की करतूतों को देख कर लगता है कि शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था भी कागजों में है।मुरादनगर में भूषण त्यागी का बाबा एक्सपोर्ट हट के नाम से प्रतिष्ठान है। शनिवार की देर करीब दो बजे चोरों ने प्रतिष्ठान के ताले तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने ताले तोड़ डाले मगर किसी की आहट की वजह से वे भाग गए। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबहभूषण त्यागी दुकान पर आए तो ताले टूटने का पता चला। उन्होंने तुरंत ही डायल-100 को फोन किया तो कुछ देर बाद डायल-100 टीम आ गई और उन्होंने ताले देखे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। चौकी इंचार्ज भी आए और खानापूर्ति कर चले गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी गई जिसमें दो चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी की वीडियो क्लिप दी गई जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोर ताले तोड़ रहे हैं। भूषण त्यागी का कहना है कि उनके प्रतिष्ठान को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन फुटेज के आधार चोरों को पकड़ा जाना चाहिए। उनकी फोटो साफ है और तलाशे जा सकते हैं। इसके बावजूद पलिस ने कोई कार्रवाई अब तक नही की है।