रामदेव बिश्ऩोई सजनाणी संवाददाता
घंटियाली गांव में सोमवती अमावस्या के दिन आवारा गायों को गुड़ व चारा खिलाया इस पुण्य के कार्य मे नन्हे मुन्हे बच्चे भी पीछे नही रहे पंचारिया युवा मंडल के सोहन शर्मा ने बताया कि गांव के कई जगहों पर चारे के ढेर डाले गए व आवारा पशुओँ के लिए पीने के लिए पशुखेली में पानी डलवाया गया तथा कहा गया कि इससे बढ़कर कोई पुण्य नही हैं । इस मौके पर सोहन शर्मा, राहुल, संजय, सन्तोष,जगदीश, प्रकाश, राजेश, मुकेश आदि युवा मौजूद थे ।