राजस्थान बोर्ड के माध्यमिक परिणाम में जोधपुर जिले के सुदूर धोरों में बसा ग्राम नोखड़ा गोदारान् में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ने खेल कूद के साथ साथ अध्ययन के क्षेत्र में जोधपुर जिले की सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है विद्यालय की छात्रा पूजा पुत्री मोहनराम ने 95%, पूजा पुत्री मांगीलाल ने 93%, पवन पुत्र हनुमानराम ने 83% अंक हासिल करके ये साबित कर दिया कि गांवों में भी चमकते सितारे कम नही है। विद्यालय में दसवीं बोर्ड में 65 छात्र प्रविष्ट हुए थे जिसमें 4 छात्राओं ने 90% से से अधिक एवं 36छात्रों ने 80% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं तथा 65 में से 65 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं । इस मौके पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा लोगो ने विधालय स्टाफ व छात्रों को बधाई दी इस मौके पर कार्यवाहक शालाप्रधान पूनम चंद गोदारा ,वरिष्ठ अध्यापक हनुमान ,ईशरवाल , केशरी चंदजी पूनिया, राधाकृष्ण रामावत ,जसराज, ईशरवाल ,नवीन पूनिया ,जबरूराम गीला,किसनाराम नेण ,पीटीआई मदनजी नोखड़ा , रामनिवास गौड़ आदि ने छात्रों को बधाई दी।