तहसीलदार ने एक पेड़ एक परिंडा का दिया संदेश
की लाइन टाइम्स न्यूज़ बालेसर
बालेसर ।विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गुरु जालंधर नाथ गौशाला बालेसर में विशाल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पेड़ पौधे लगाए गए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कस्बे की गुरु जालंधर नाथ गौशाला में विशाल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन बालेसर तहसीलदार मनोहर सिंह की अगुआई में हुआ,इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधे लगाए गए,वही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तहसीलदार मनोहर सिंह ने एक पेड़ एक परिंडा का संदेश देते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया ।
इसी प्रकार राष्ट्रीय कामधेनु सेना एवं केसरिया हिंदू वाहिनी के सदस्यों ने जगह-जगह पौधरोपण किया,इस मौके पर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज शर्मा,अध्यक्ष दीपाराम सांखला, गणेश सांखला,जोगा राम कुमावत,मदन गहलोत,छोटूराम सांखला,सचिव रमेश गहलोत, पुनाराम गहलोत,गुरु जालंधर नाथ गौशाला की तरफ से जीतू बजरंग एवं पुखराज ने भाग लिया।