अमर यादव@बालेसर । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर निदान संस्थान एवं सुजलोन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत कुई इन्दा मैं रामदेरिया नाडा पर अधिकारीयो एंव कर्मचारीयो के साथ ग्राम विकास समिति के सदस्यों, मेट एवं ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान करते हुए जल संरक्षण,वृक्षारोपण एवं पॉलिथीन मुक्त भारत की शपथ ली ।
इस मौके पर सुशील मौर्य प्रबंधक सुजलॉन,राकेश जांगिड़, रविंद्र जोधा,किताब चौधरी,तेजवीर चौधरी निदान संस्थान, राजेन्द्र भाटी निदान संस्थान,वीडीसी अध्यक्ष पमाराम,मेट हाथी सिंह इन्दा एंव मनोहर सिंह ,अभियंता दुर्गाराम,भुपेन्द्र,सुदर्शित, दलपत,तेजेश्वर,भवानी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं ने श्रमदान में भाग लिया।