अमर यादव /जोधपुर ब्यूरो चीफ {की लाइन टाइम्स न्यूज़}
पाक रमजान माह के तीस रोजे की समाप्ति के बाद बुधवार को ईद उल फितर का मुकद्दस और रुहानी त्यौहार हर्षोल्लास एवं पूरी पाकजणी के साथ मनाया गया।
शहजाद ने बताया की बुधवार को ईद उल फितर का त्योहार बालेसर कस्बे की मदीना मस्जिद में मौलाना मुकीम साहब ने ईद की नमाज अदा करके मनाया गया।
बुधवार सुबह 8:00 बजे नियत समय पर मस्जिद एवं ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई,इस मौके पर अमन चैन,खुशहाली एवं तरक्की के लेकर हजारों हाथ दुआ के लिए उठे ।
मुस्लिम भाईयो ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, मुस्लमान भाइयों के लिए इस मुकद्दस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है ।
बुधवार को सुबह होने के साथ ही बच्चे सयाने एवं बुजुर्ग नमाज पढ़ने जाने की तैयारी में जुट गए नहा-धोकर व पाक होकर सफेद कुर्ता पजामा सिर पर रंग बिरंगी टोपी पहनकर सब के सब नियत समय पर बालेसर मौलाना मस्जिद पहुंचे जहां मौलाना मुकीम साहब ने ईद की नमाज अदा करवाकर ईद उल फितर का मुकद्दस और रूहानी त्योहार बड़ा ही हर्षोल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया।