ग्रेटर नोएडा के दादरी में अवैध रूप से गांजा और नशे का सामान बेचने वालों की बदमाशी का मामला सामने आया है. एक शख्स ने इलाके में गांजा और नशे का सामान बिकने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो बदमाशों ने उस पर सरेआम चाकूओं से हमला कर दिया. युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, दादरी इलाके के बबलू नाम के एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि नई आबादी वाले इलाके में कुछ लोग गांजे के कारोबार में लिप्त हैं. तस्करों को इस बात की जानकारी मिल गई कि उनके खिलाफ किसी ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसके बाद तस्करों ने पहले तो उस शख्स की पहचान की और फिर उस पर मंगलावर की देर शाम जानलेवा हमला कर दिया. पहले तो आरोपियों ने पीड़ित को पकड़ा उसके साथ मारपीट की फिर उसे चाकू से मारा और पिस्टल की बट से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया और पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसका इलाज जारी है.
नशे के कारोबारियों के इस दुस्साहस के बाद पुलिस हरकत में आई है. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस भले ही अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हो, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब पीड़ित ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी तो उसका नाम और पता गुप्ता रहना चाहिए था, लेकिन यहां पर आरोपियों को उसकी पूरी जानकारी मिल गई. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं.