नई दिल्ली, 17 वीं लोकसभा के दौरान संसद मे देवरानी और जेठानी को लेकर राजनैतिक तकरार देखने को मिल सकती है। सुत्रों के अनुसार भाजपा अपनी वरिष्ठ नेता एंव लगातार आठ बार से सांसद चुनी जा रही मेनका गांधी को लोकसभा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने पर विचार कर रही है, हालांकि अभी और भी वरिष्ठ भाजपा सांसद इस पद की दौड़ में है। उधर जेठानी सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया है ऐसे मे यदि देवरानी मेनका गांधी को लोकसभा स्पीकर बनाया जाता है तो लोकसभा में अनेकों मुद्दों पर देवरानी और जेठानी की राजनैतिक तकरार हो सकती है। वैसे तो अगर मेनका गांधी को लोकसभा स्पीकर बनाया जाता है तो ये पहली बार होगा कि संसद मे जेठानी सोनिया गांधी को देवरानी मेनका गांधी का आदेश मानना पड़ेगा क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष का निर्णय सर्वमान्य होता है।