उज्जवल कुमार दूबे,विशेष संवाददाताKey line timesजनपद सुलतानपुर के थाना अखण्ड नगर पुलिस ने की कोर्ट के आदेश की अवहेलना*ब्यूरो रिपोर्ट सुलतानपुरअखण्ड नगर पुलिस की मिली भगत से कोर्ट के गैर जमानती वारंट आदेश के बाद भी नहीं हो रही है मुल्जिमों की गिरफ्तारी ; मामला थाना अखण्ड नगर के ग्राम बेहराभारी का है जहां की रहने वाली श्रीमती तपेश्वरी दूबे को उनके ही पड़ोसी सौरभ दूबे पुत्र रमेश दूबे व विकास पुत्र तेजबहादुर रिंकी व पिंकी पुत्री राजेन्द्र दूबे व 3 अन्य लोगों ने जबरन खतौनी कब्जा करने के मामले में मारा पीटा व तपेश्वरी दूबे के कुछ सामानों को भी छीन लिया था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष अखण्ड नगर ने तपेश्वरी दूबे का प्रार्थना पत्र न लेते हुए डांट कर भगा दिया था अंतत: तपेश्वरी दूबे ने कोर्ट की शरण ली जिसमें 2014 से मुकदमा चला व कोर्ट ने 3 बार जमानती वारंट भी जारी किया बावजूद इसके भी उक्त मुल्जिमों के हाजिर न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया बावजूद इसके भी अखण्ड नगर के थानाध्यक्ष की मिली भगत से मुल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है व इनके द्वारा बढ़ावा भी दिया जा रहा है जिससे आये दिन तपेश्वरी दूबे (ब्लाक अध्यक्षा बी जे पी )को उक्त मुल्जिमों द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। उक्त मामले की सुनवाई भी आज कोर्ट में थी इसके बाद भी मुल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं की गई।Keylinetimes.comअब देखना यह है कि इन मुल्जिमों की गिरफ्तारी होती है या सुलतानपुर के अखण्ड नगर पुलिस द्वारा ऐसे ही बढ़ावा दिया जाता है।