लोकेश जोया के नीट में चयन को लेकर ग्रामीणों ने मनाई खुशियां

अमर यादव बालेसर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढा़ढ़णिया शासन के राजस्व गांव दुदाबेरा निवासी लोकेश पुत्र बाबूलाल जोया का नीट में चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशियां मनाते हुए उनका मीठा करवाया।
सामाजिक कार्यकर्ता खेमाराम ज़ोया ने बताया कि लोकेश ने ऐसी कैटेगरी में 1079 वीं रैंक के साथ ऑल इंडिया में 42030 वीं रैंक हासिल की लोकेश ने अपने ग्राम पंचायत के साथ पूरे बालेसर ब्लॉक का नाम रोशन किया। लोकेश ने बताया कि सफलता के लिए आभार मेहनत एवं एकाग्रता की हमेशा जरूरत रहती है मैंने हमेशा 10 घंटे नियमित पढ़ाई करते हुए यह मुकाम पाया मेहनत करने वालों की सफलताएं हमेशा कदम छूमती है इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रहलाद राम जोया प्रवीण जोया,चेतन राम, बेना राम, पेपाराम, डॉ गणपत,गोपाल भोमाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने लोकेश का मुंह मीठा कराते हुए ढेर सारी बधाई दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.