सुरेंद्र मुनोत ,राज्य क्राईम रिपोर्टर, पश्चिम बंगाल
Key line times
श्री प्रकाश जावड़ेकर-केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं पर्यावरण मंत्री को अणुव्रतमयी शुभकामनाएं
नई दिल्ली
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी से विशेष प्रभावित माननीय केबिनेट मिनिस्टर श्री प्रकाश जावड़ेकर जी को उनके आगामी कार्यकाल की स्वर्णिम सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की सुविख्यात पुस्तक “सुखी परिवार-समृद्ध राष्ट्र”अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष प्रथम श्री शांतिलाल पटवारी ,मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया एवं कार्य समिति सदस्य श्री मनोज खटेड ने भेंट की।स्व लिखित लेटेस्ट बुक “सिक्रेट आफ हेल्थ -द वेजिटेरियन वे”तथा गुलदस्ता डॉ. कुसुम लुनिया एवं सदस्या भाग्यश्री भंसाली ने पेश किया।आचार्य प्रवर की अंहिसा यात्रा एवं आगामी महाप्रज्ञ जन्म शताब्दिवर्ष पर भी विशेष चर्चा हुई।
Keylinetimes.com