कमल जैन, जयपुर
Key line times
गर्मियों में खाली पेट खजूर खाने से खत्म हो सकते हैं ये रोग
Keylinetimes.com
मध्य पूर्व के देशों में तो खजूर हमेशा से भोजन का एक अहम हिस्सा रहा है। खजूर सेहत के लिए बहुत अच्छा फल है, इसमें ढेरों पोषक तत्व और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जिसका सेवन हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखता है।
खजूर खाने से होने वाले लाभ
1. पाचन तंत्र मजबूत करता है खजूर फाइबर का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है, जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इसके लगातार सेवन से आपका पाचन तंत्र सुचारू रूप से कार्य करने लगता है और व्यक्ति को कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं नहीं होती है।
2. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है खजूर मैग्नीशियम का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है। बहुत कम लोग इस बात से परिचित होंगे कि मैग्नीशियम हमारे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम करता है। इसके अलावा खजूर में मौजूद पोटैशियम हाई ब्लड प्रेशर को कम करने का काम भी करता है।
3. एनर्जी से भरपूर जो पुरुष कमजोरी की समस्या से पीड़ित है, उनके लिए खजूर का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि खजूर के सेवन से आपके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती हैl सुबह नाश्ते में खजूर खाने से आप दिनभर ऊर्जावान बने रहते हैं।
Keylinetimes.com