सामाजिक सरोकार के तहत संतों के सान्निध्य में गंगा तट पर आज से होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

जोधपुर जिले के राजपुरोहित बाहुल गाँवों से हरिद्वार अनुष्ठान में भाग लेने जाएंगे सैकड़ों भक्त भाविक

ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां -(की लाईन टाईम्स आगोलाई संवाददाता)

जोधपुर -अखिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ (संत श्री संस्थान) के तत्वावधान में हरिद्वार में माँ गंगा के पावन तट पर संतों के सान्निध्य में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
संत श्री संस्थान के अखेसिंह भैंसेर ने बताया कि ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति एवं ब्रह्म -सावित्रि- सिद्ध पीठाधीश्वर संत तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा व समन्वयक वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम महाराज के सान्निध्य में हरिद्वार में 06 जून से 02 जुलाई तक विभिन्न धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे । इसमें भाग लेने के लिए बड़ली, थोब,तिंवरी, घेवड़ा, घंटियाला, चावंडा, भैंसेर, कनोडिया, खाराबेरा, बावड़ी, तुलेसर, भाटेलाई, ओसियां आदि गाँवों से सैकड़ों भक्त भाविक हरिद्वार जाएंगे ।
संस्थान के महेन्द्रसिंह तिवरी ने बताया कि हरिद्वार में सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम 06जून से 08 जून तक युवा प्रेरणा संस्कार शिविर, 15से 21जून तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा सत्संग, 22जून से 29जून तक खड़ी कीर्तन सप्ताह, 30 जून से 02 जुलाई तक तीन दिवसीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।
हरिद्वार से दशरथ सिंह ढंढोरा व ओमप्रकाश मेघलासिया ने बताया कि गुरूवार को बालकों के तीन दिवसीय संस्कार शिविर का शुभारंभ वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम महाराज द्वारा माँ सरस्वती व ब्रह्म धाम के संस्थापक संत खेतारामजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ । जिसमें शिक्षकों, बालकों व समाज के मौजिज महानुभावों की उपस्थिति में परिचय व बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम हुए । इस अवसर पर वेदान्ताचार्य ने कहा कि प्राचीन भारतीय गुरूकुल शिक्षा पद्धति , सभ्यता व संस्कृति को आत्मसात करते हुए हमें गर्व का अनुभव होता है । जीवन में तप साधना के साथ अनुशासन व शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.